1/04/2011

          भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा की दूसरी राष्ट्रीय कार्यकारिणी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दुष्यंत कुमार गौतम जी की अध्यक्षता में भूपतवाला, हरिद्वार, उत्तराखंड में दिनांक 2 एवं 3 जनवरी 2011 को संपन्न हुई ! श्री गोपीनाथ मुंडे जी (उप नेता प्रतिपक्ष, लोकसभा) नें उदघाटन भाषण में पूर्व प्रधान मंत्री श्री अटल बिहारी वाजपई जी द्वारा कही पंक्तियों "यह देश मनुस्मृति से नहीं डा.अम्बेडकर लिखित संविधान, भीम स्मृति से चलेगा" का स्मरण कराते हुए देश भर से आये कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया ! बैठक में श्री बंगारू लक्ष्मण जी  (पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा ),श्री थावर चंद गहलोत जी ( राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा ),श्री व्ही.सतीश जी (राष्ट्रीय संगठन महामंत्री भाजपा ) श्री राम नाथ कोविंद जी (राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा ),श्री भुवनचंद खंडूरी जी (पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड ),श्री भगत सिंह कोशियारी जी ( पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड ) एवं श्री नारायण सिंह केसरी जी का सानिध्य एवं मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ ! बैठक में 29 गठित प्रान्तों में से 23 प्रान्तों के 134 प्रतिनिधियों नें भाग लिया, जिनमें 5 सांसद, 15 विधायक, 15 प्रदेश सरकारों के मंत्री एवं 17 विभिन्न आयोगों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्य उपस्थित थे ! बैठक  का समापन्न उत्तराखंड के मुख्य मंत्री श्री रमेश पुखरीयाल निशंक जी द्वारा प्रदेश में किर्यान्वित हो रही गरीब वर्ग के लाभ के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारियों के साथ हुआ !
          बैठक में निम्नलिखित पांच प्रस्ताव रखे गए जिसमें कई पदाधिकारियों व् सदस्यों  नें अपने विचार रखे और अंत में सर्व सहमती से प्रस्ताव पारित किये गये !
  1. अनुसचित जाति की जनसँख्या अनुपात में बजट प्रावधान
  2. अनुसूचित जाति का आर्थिक विकास - महंगाई 
  3. डा.भीमराव अम्बेडकर जन्मस्थल पर निर्माण कार्य के विरोध व् परिनिर्वाण स्थल 26 , अलीपुर रोड, दिल्ली का विशेष रखरखाव        
  4. आरक्षण नीति एवं रंगनाथ मिश्र आयोग की रिपोर्ट 
  5. यू पी ए सरकार के घोटालों का पर्दाफाश  
           बैठक में अनुसूचित जाति मोर्चा की आगामी चार माह की योजनाओं की जानकारी देते हुए अध्यक्ष जी नें कहा की 
  • प्रदेश अध्यक्ष शीघ्र ही संगठन से चर्चा कर योग्य सदस्य को प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी नियुक्त करें ताकि प्रशिक्षण सम्बंधित कार्यों को गति मिल सके 
  • राष्ट्रीय प्रभारियों को कहा की प्रदेशों में मंडल स्तर तक संगठन का गठन तुरंत हो, संत रविदास जयंती एवं बाबा साहब डा.अम्बेडकर जी का जन्मोत्सव भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा प्रत्येक भाजपा जिला कार्यालय पर मनाया जाय !
  • 3 फरवरी 2011 को अनुसूचित जाति के प्रदेश सरकारों के मंत्री, सामाजिक एवं अधिकारिता मंत्रालय के मंत्रियों  एवं कोर समिति के सदस्यों की एक दिवसीय बैठक दिल्ली में आहूत की जा रही है !
  • 4 फरवरी 2011 को अनुसूचित जाति के समस्त सांसदों, मंत्रियों, विधायकों, अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों, प्रभारियों एवं प्रदेश अध्यक्षों की बैठक  दिल्ली में आहूत की जा रही है ! 
          
   

1 comment:

Anonymous said...

Hello there reading this web page was indeed many very interesting, issues like this appreciate who reflect this web page.....