3/03/2009

दलितों के लिए नया फार्मूला

दलितों के लिए नया फार्मूला
ग्वालियर, एजेंसी : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का मानना है कि सिर्फ आरक्षण से दलितों का भला नहीं होने वाला है। इसलिए उन्होंने तय किया है कि उनकी पार्टी केंद्र की सत्ता पर काबिज होने पर दलितों की शिक्षा, स्वरोजगार और सशक्तीकरण पर जोर देगी। आडवाणी ने इस नए फार्मूले का ऐलान रविवार को ग्वालियर के मेला मैदान में आयोजित दलित महासम्मेलन में किया। आडवाणी ने मौजूद लोगों से आग्रह किया कि वे आगामी चुनाव में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार की उपलब्धियों का आंकलन करने के बाद ही वोट दें। उन्होंने कहा कि पांच साल तक कुम्भकरणी नींद में रहने वाली सरकार की छुट्टी कर उसे पांच साल के लिए नींद में ही रहने के लिए छोड़ दें। उन्होंने कहा कि केंद्र में उनकी सरकार बनने पर किसानों को कर्ज के लिए आत्महत्या नहीं करनी पडे़गी। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढृ सरकारों की आडवाणी ने खुल कर तारीफ की। उन्होंने कहा कि अभी तक सिर्फ गुजरात सरकार की ही सराहना होती थी। अब उसी कड़ी में ये दोनों राज्य भी जुड़ गए हैं। आडवाणी ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार आई तो मध्य प्रदेश की लाडली लक्ष्मी योजना को पूरे देश में लागू किया जाएगा।

No comments: