5/30/2008

जातिसूचक शब्दों के प्रयोग पर केस दायर

जातिसूचक शब्दों के प्रयोग पर केस दायर

May 30, 11:28 pm

इंदिरापुरम, जासंकें : एनसीईआरटी की कक्षा 9 व 11 की किताबों 'अंतरा' और 'स्पर्श' में जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शांत प्रकाश ने सीजीएम कोर्ट में शिड्यूल कास्ट अधिनियम के तहत केस दायर किया है। एनसीआरटी की किताबों को एप्रूवल देने वाले 21 सदस्यों के खिलाफ केस दायर किया गया है।

शांत प्रकाश के अधिवक्ता रक्षपाल सिंह के मुताबिक, क्योंकि अभियुक्त उच्च शिक्षित है तथा उन्हे आपराधिक शब्दों की पूर्ण जानकारी रही है, ऐसे में अभियुक्तों के अपराध की सीमाएं और भी गंभीर हो जाती हैं। उनका कहना है कि जहां एक ओर छुआछूत को दूर करने की बात की जाती है, वहीं एक लेखक जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करके किताबें लिखता है। उन्होंने कहा कि किताबों में जो शब्द शामिल किए गए है, उनसे बच्चों के कोमल मन में जातीय दुर्भावना पनपेगी।

यह केस वाद संख्या 9407/2008, शांत प्रकाश बनाम एनसीईआरटी कमेटी(21 सदस्य) दर्ज किया गया है।

No comments: