12/27/2011

" हर काम को हाथ और हर हाथ को काम "


" हर काम को हाथ और हर हाथ को काम "

कोई भी संस्था, संगठन, घर, परिवार यदि इस मंत्रानुसार कार्य करे तो कोई कारण नहीं है की सुखद परिणाम न प्राप्त हों !
राजनैतिक क्षेत्र में प्रशिक्षण का विशेष महत्व है किसी कार्यक्रम की योजना, उसका प्रचार, सूचना प्रबंधन, कार्यक्रम प्रबंधन, पत्र द्वारा सूचना, सभा स्थल, कार्यक्रम सम्बंधित प्रशासनिक औपचारिक व्यवस्थाएँ, मीडिया प्रबंधन, मंच व्यवस्था, सभागार व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, वाहन व्यवस्था, अतिथि स्वागत, भोजन व्यवस्था, आवास व्यवस्था, प्रचार व्यवस्था, मंच सञ्चालन, भाषण कला, चुनाव प्रबंधन आदि महत्वपूर्ण कार्य हैं जिनमें तमाम कार्यकर्ताओं के सहयोग के बिना संभव होना असंभव है !
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा आज नित नए रचनात्मक कार्य कर मोर्चा के कार्यकर्ताओं में जोश का नया संचार प्रवाहित कर रहा है ! इसी श्रेणी में देश के सभी प्रदेशों में तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन कर कार्यकर्ताओं को योजनाबद्ध रूप में कार्य करने हेतु तैयार कर निपुण कार्यकर्त्ता राजनैतिक युद्ध क्षेत्र में उतारने का कार्य मोर्चा कर रहा है ! अब तक ग्यारह प्रदेशों में प्रशिक्षण वर्ग का सफल आयोजन हो चुका है !
पिछले दिनों बिहार प्रदेश द्वारा राजगीर नालंदा में तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का सफल आयोजन ७,८ एवं ९ नवम्बर को आहूत किया गया !

प्रशिक्षण का मूल उदेश्य -  फ़र्ज़ करें किसी कार्यकर्त्ता को एक चौराहा साफ़ करने का कार्य मिलता है तो वह यह सोचने में समय खराब न करे की अमुक कार्य मुझे क्यों मिला, मुझे वह कार्य क्यों नहीं मिला, उसे वह कार्य क्यों मिला, पिछली मर्तबा भी यही काम मिला था, मुझसे छोटे पदाधिकारी को वह कार्य क्यों मिल गया, में बड़ा पदाधिकारी हूँ इस कार्य को में क्यों करूं आदि !
बल्कि अपना ध्यान उस कार्य को पूरी लग्न से यह सोच कर करे की यह चौराहा दुनिया का सबसे साफ़ चौराहा होना चाहिए !

शान्त प्रकाश
राष्ट्रीय प्रशिक्षण सह प्रभारी
भारतीय जनता पार्टी  (अनुसूचित जाति मोर्चा)

    

No comments: